डाॅ. आम्बेडकर ने अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया : एडीआरएम
- मुरादाबाद रेल मंडल कार्यालय के मनन सभागार में आम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम संपन्न
मुरादाबाद, 06 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर रेलवे, मुरादाबाद मण्डल वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग सुधीर सिंह ने बताया कि बुधवार को मुरादाबाद रेल मंडल कार्यालय के मनन सभागार में भारत रत्न बाबा साहेब डाॅ. भीमराव रामजी आम्बेडकर जी के महापरिनिर्वाण दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सभा में अपर मण्डल रेल प्रबंधक (परिचालन) राकेश सिंह ने कहा कि दिन 6 दिसम्बर 1956 को बाबा साहेब डाॅ. भीमराव रामजी आम्बेडकर जी का देहावसान हुआ था। भारत रत्न बाबा साहेब डा. भीमराव रामजी आम्बेडकर जी ने विषम परिस्थितियों का सामना करते हुए उच्च शिक्षा को प्राप्त किया तथा अछूतों से सामाजिक भेदभाव के विरुद्ध अभियान चलाया। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर बड़े समाज सुधारक और विद्वान थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन जातिवाद को खत्म करने और गरीब, दलितों, पिछड़े वर्गों के उत्थान के लिए अर्पित किया।
सभा में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी अजय सोयल, वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (कोचिंग) सुधीर सिंह, वरिष्ठ मण्डल वित्त प्रबंधक अमित शर्मा, मण्डल कार्मिक अधिकारी विजेंद्र कुमार, मण्डल विद्युत अभियंता (परिचालन) दिनेश शर्मा, सहायक मण्डल सुरक्षा अधिकारी त्रिलोक सिंह रावत , अपर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजवीर सिंह तथा मण्डल के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के अतिरिक्त नरमू के सहायक मण्डल मंत्री कुंवर सुहेल खालिद, एससीएसटी एसोसिएशन के मण्डल मंत्री विनोद कुमार तथा दोनों यूनियन एसोसिएशन के पदाधिकारीगण एवं अनेक महिला एवं पुरुष कर्मचारीगणों ने बाबा साहेब डा. भीम राव रामजी आम्बेडकर जी की प्रतिमा पर पुष्प एवं माल्यार्पण कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा सभागार में उपस्थित सभी ने अपने विचार प्रकट करते हुए डॉ. भीमराव आंबेडकर जी के जीवन संघर्ष एवं उनके द्वारा समाज को प्रदान की गयी शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए याद किया।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।