डा. एके सिंह बने प्रांत सह संपर्क प्रमुख और हिमांशु मेहरा को जिला संयोजक की जिम्मेदारी

डा. एके सिंह बने प्रांत सह संपर्क प्रमुख और हिमांशु मेहरा को जिला संयोजक की जिम्मेदारी
WhatsApp Channel Join Now
डा. एके सिंह बने प्रांत सह संपर्क प्रमुख और हिमांशु मेहरा को जिला संयोजक की जिम्मेदारी














- स्वदेशी जागरण मंच का सहारनपुर में प्रांतीय विचार वर्ग एवं प्रशिक्षण शिविर सम्पंन

मुरादाबाद, 26 जून (हि.स.)। स्वदेशी जागरण मंच मुरादाबाद विभाग के विभाग संयोजक प्रशांत शर्मा ने बुधवार को बताया कि मंच का तीन दिवसीय प्रांतीय विचार वर्ग एवं प्रशिक्षण शिविर सहारनपुर में सम्पंन हुआ। विचार वर्ग के समापन सत्र में नवीन दायित्वों की घोषणा की गई, जिसमें डा. एके अग्रवाल को प्रांत सह संपर्क प्रमुख एवं हिमांशु मेहरा को जिला संयोजक का दायित्व प्रदान किया गया।

विभाग संयोजक प्रशांत शर्मा ने आगे बताया कि 21 जून को सहारनपुर में स्वदेशी जागरण मंच मेरठ प्रांत का प्रांत विचार वर्ग और प्रशिक्षण वर्ग प्रारंभ हुआ था। जिसमें प्रांत के 14 जिलों के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने प्रतिभाग किया था। मुरादाबाद से डॉ राजीव कुमार, कपिल नारंग, कुलदीप सिंह, प्रशांत शर्मा, डा. एके अग्रवाल, सीए हिमांशु मेहरा, नीरज सोलंकी, प्रदीप शर्मा ने विचार वर्ग में भाग लिया।

विचार वर्ग में अखिल भारतीय विचार विभाग प्रमुख डा. राजीव कुमार ने कार्यकर्ता विकास पर अपने उद्बोधन में कहा नवीन कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए उनसे आत्मीय संबंध एवं सतत संवाद आवश्यक है। प्रांत संयोजक कपिल नारंग ने दत्तोपंत ठेंगड़ी जी एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के विचारों पर प्रकाश डाला। प्रांत अभियान समन्वय कुलदीप सिंह ने स्वावलंबी भारत अभियान के उद्देश्यों एवं कार्य प्रणाली पर कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। अखिल भारतीय सह संयोजक डा. राजकुमार मित्तल ने जैविक उद्यमिता पर कहा कि किस प्रकार कम पूंजी से व्यापार एवं उद्यम शुरू किया जा सकता है जिससे हानि के खतरे को काम किया जा सकता है।

अन्य वक्ताओं में आचार्य राजेंद्र ने प्राकृतिक चिकित्सा, अमन बंसल ने बैंकिंग, अनुभूति चौहान ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचारों से कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story