डाॅ. ए.के. तिवारी को किया गया सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
डाॅ. ए.के. तिवारी को किया गया सम्मानित


हरदोई, 28 सितंबर (हि.स.)। प्रभारी अधिकारी कृषि विज्ञान केन्द्र हरदोई ने बताया है कि चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर के अन्तर्गत कार्यरत कृषि विज्ञान केन्द्र, हरदोई-प्रथम को जनपद के विकास खण्ड-हरिवायां एवं टडियांवां में चल रही एस.सी.एस.पी. योजना के सराहनीय कार्य एवं परियोजना के सफल संचालन हेतु केन्द्र के प्रभारी अधिकारी डाॅ. ए.के. तिवारी को प्रदेश के 89 कृषि विज्ञान केन्द्रों की सरदार बल्लभ भाई पटेल, कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, मेरठ में आयोजित 31वीं क्षेत्रीय कार्यशाला में मन्त्री सूर्य प्रताप शाही, कृषि एवं कृषि शिक्षा एवं अनुसंधान, द्वारा प्रस्तति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिससे केन्द्र के समस्त स्टाफ एवं जनपद के कृषकों का उत्साहवर्धन हुआ है तथा प्रदेश स्तर पर जनपद हरदोई का भी सम्मान बढ़ा है। इससे जिले के अनुसूचित जाति के कृषकों एवं कृषक महिलाओं को केन्द्र द्वारा जनपद में चलाई जा रही परियोजना से आगामी वर्षों में भी प्रशिक्षण, नवीनतम कृषि तकनीकी का प्रदर्शन, परीक्षण आदि के माध्यम से आय दुगनी करने काफी सहायता होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story