बाढ़ की चपेट में दर्जनों गांव, ग्रामीणों का रेस्क्यू जारी

WhatsApp Channel Join Now
बाढ़ की चपेट में दर्जनों गांव, ग्रामीणों का रेस्क्यू जारी


जालौन, 13 सितंबर (हि.स.)। जनपद में नदीगांव ब्लॉक का गाँव मऊ पहूज नदी की बाढ़ की चपेट में आ गया है। जिससे ग्रामीणों के मकानों में बाढ़ का पानी घुस गया है। माताटीला और राजघाट से पानी छोड़े जाने के कारण पहूज नदी में उफान आ गया है, जिससे गाँव के कई हिस्सों में पानी भर गया है।

ग्रामीणों के अनुसार, बाढ़ के कारण उनके मकानों में पानी घुस गया है। जिससे उनके घरों में रखे सामान और फसलें खराब हो गई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि बाढ़ के कारण उन्हें अपने घरों से निकलना मुश्किल हो गया है और वे अपने परिवार के साथ सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर हैं।

पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी गाँव में राहत और बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। उन्होंने ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए नावों और अन्य साधनों का उपयोग किया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि वे ग्रामीणों को खाने, पीने के पानी और अन्य आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था करा रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story