आग लगने से दर्जनों मकान जलकर स्वाहा, लाखों की संपत्ति का हुआ नुकसान
बाराबंकी 17 मार्च (हि.स))। तहसील रामसनेहीघाट अंतर्गत इटहहुआ गांव में बुधवार की दोपहर अचानक आग लगने से लगभग एक दर्जन छप्पर नुमा घर जलकर राख हो गये। वहीं तीन भैंसे जलकर घायल हो गईं । आगजनी की जानकारी होने पर उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री सतीश शर्मा मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों का हाल चाल ले आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही।
इस घटना में लगभग तीन लाख रुपये से अधिक कि संपत्ति जलकर स्वाहा हो गई। आग इस तरह विकराल थी कि घर से कोई भी सामान निकाला नहीं जा सका। घर के कीमती सामानों के साथ नगद रुपये तक जल कर स्वाहा हो गए। आग सबसे पहले अम्बरीष पुत्र अशरफी लाल के घर से लगी और तेज हवाओं के कारण अगल बगल के दर्जनों झोपड़ी नुमा मकानों को अपने लपेटे में लिया।
जिसमें सुरसुता पत्नी चन्द्रेश ,जैसी राम पुत्र राम आधार, राम आधार पुत्र गजोधर, राजेश पुत्र श्री कृष्णा ,रामकला पत्नी रामसमुझ ,त्रिलोहन पुत्र छेदू ,पवन कुमार पुत्र छेदू, भारत राम पुत्र छेदू,सुरेश चंद्र पुत्र प्यारेलाल, मालिक राम पुत्र प्यारेलाल ,तुलसीदास पुत्र राम आधार के घर व घर में रखी हुई सारी सामग्री जल का स्वाहा हो गई।जानकारी पर राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुँच नुकसान का आकलन की लिखा पढ़ी कर उच्चधिकारियों को अवगत कराया। सरकार में राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने कहा कि जल्द ही सरकारी स्तर पर मिलने वाला लाभ भी पीड़ित परिवारों को दिया जाएगा।
हिदुस्थान समाचार/पंकज कुमार/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।