कानपुर-दिल्ली हाइवे पर पलटी डबल डेकर स्लीपर बस, यात्री घायल
कानपुर देहात, 03 जनवरी (हि.स.)। जनपद के रानियां थानाक्षेत्र में बुधवार को कोहरे और बारिश के चलते एक डबल डेकर बस अनियंत्रित होकर हाइवे पर पलट गई। घटना देखकर स्थानीय नागरिकों ने पुलिस को सूचना दी और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकालने में जुट गए। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया। यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं।
कड़ाके की सर्दी में बुधवार को अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिला। भीषण ठंंड और कोहरे की चादर ने हाइवे पर वाहन सवारों के लिए मुश्किल पैदा कर रखी है। कम विजीवलटी के चलते सड़क हादसे भी बढ़ने लगे हैं। इसी कड़ी में बुधवार को दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही स्लीपर कोच बस कोहरे के चलते रानियां थानाक्षेत्र में पहुंचने पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे देख स्थानीय लोग मदद के लिए पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचने से पूर्व क्षेत्रीय लोगों ने बस का शीशा तोड़कर उसमें फंसे यात्रियों को निकाला गया। पुलिस ने बताया की यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं। घटना में कोई भी हताहत नहीं हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/अवनीश/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।