दोस्ती बनी मौत की वजह: औरैया में 36 घंटे में हत्याकांड का खुलासा, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
औरैया, 31 दिसंबर (हि. स.)। अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत औरैया पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती के नेतृत्व तथा अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस और एसओजी- सर्विलांस की संयुक्त टीम ने हत्या की एक सनसनीखेज वारदात का मात्र 36 घंटे के भीतर सफल अनावरण कर दिया।
मामला थाना कोतवाली औरैया क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने मुख्य अभियुक्त ओमजी गुप्ता उर्फ अभिषेक गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है। अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक लाइसेंसी रिवाल्वर (.32 बोर), तीन जिंदा कारतूस एवं एक खोखा कारतूस बरामद किया गया है।
बुधवार दोपहर करीब तीन बजे कोतवाली परिसर में घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने बताया कि 29 दिसंबर को अशोक गुप्ता निवासी गोविंद नगर ने थाने में तहरीर दी थी। तहरीर के अनुसार उनका 23 वर्षीय पुत्र किशन, जो नगर पालिका इंटर कॉलेज स्थित नलकूप पर संविदा कर्मचारी के रूप में कार्यरत था, की उसी रात करीब 9:30 बजे नलकूप के कमरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
घटना के बाद अभियुक्त ओमजी गुप्ता अपने साथियों के साथ घायल किशन को जिला अस्पताल छोड़कर फरार हो गया था। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर फोरेंसिक टीम से घटनास्थल का निरीक्षण कराया तथा साक्ष्य संकलित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर शीघ्र खुलासे के निर्देश दिए थे।
पुलिस ने 31 दिसंबर को तड़के करीब तीन बजे मुखबिर की सूचना पर एलजी गार्डन के पास नहर पुलिया से अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि मृतक किशन उसका मित्र था और किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी। गुस्से में आकर उसने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से किशन के सीने में गोली मार दी। बरामदगी व स्वीकारोक्ति के आधार पर मुकदमे में आर्म्स एक्ट की धाराएं बढ़ाई गई हैं। साथ ही रिवाॅल्वर के लाइसेंसधारी अनूप कुमार गुप्ता के विरुद्ध धारा 30 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सिंह, निरीक्षक सत्यप्रकाश सिंह एवं उप निरीक्षक समित चौधरी प्रभारी सर्विलांस सेल - एसओजी अपनी टीम के साथ शामिल रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

