घर-घर पूजित अक्षत एवं पत्रक वितरण ने पकड़ा जोर

घर-घर पूजित अक्षत एवं पत्रक वितरण ने पकड़ा जोर
WhatsApp Channel Join Now
घर-घर पूजित अक्षत एवं पत्रक वितरण ने पकड़ा जोर


घर-घर पूजित अक्षत एवं पत्रक वितरण ने पकड़ा जोर


--गंगानगर में भागवत भूषण और दंडी सन्यासियों का मिला आशीर्वाद

प्रयागराज, 07 जनवरी (हि.स.)। गंगानगर के मसुरियादीन विद्यालय तथा हैप्पी कॉन्वेंट स्कूल के पास, श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्याजी द्वारा भेजे गए पूजित अक्षत, श्रीराम मंदिर का चित्र और पत्रक लेकर स्वयंसेवकों और स्थानीय नागरिकों ने घर-घर सम्पर्क किया। टोली जब स्वामी सदानंद आश्रम पहुंची तो भागवत भूषण आचार्य, रामशंकर शुक्ल, दंडी सन्यासी सदाशिव महाराज, ब्रह्मानंद महाराज, राम कथा व्यास दुर्गा प्रसाद आदि ने राम भक्तों को आशीर्वाद दिया।

उन्होंने बताया कि श्रीराम मंदिर के लिए हम सबने पांच सौ वर्षों तक बहुत संघर्ष किया है। इसके लिए बहुतों ने अपने प्राणों की आहुति दी है, तब यह शुभ घड़ी आई है। सभी लोग पूरे उत्साह के साथ पूजन करें और दीपावली मनाएं। सम्पर्क कार्यक्रम में मुख्य रूप से गंगानगर के पालक और पूर्व विधायक प्रभा शंकर पाण्डेय, नगर कार्यवाह अनुराग, रवि शंकर, धनंजय, द्विजेंद्र, मुनेश, सुरेंद्र, संजय, अनिल कुमार, रमा शंकर, अखिलेश, डॉ जनार्दन प्रसाद, प्रवीण, सोनू, शैलेश डब्लू, सत्येंद्रमणि समेत अनेकों स्वयंसेवक और स्थानीय नागरिक शामिल रहे।

रवि शंकर ने बताया कि पूरे गंगा नगर क्षेत्र में अलग-अलग टोलियां नगर संघ चालक एस.एन त्रिपाठी, बालमुकुंद, आर.डी सिंह, गोपाल, संयोजक राकेश, लाल मणि, रितेश, नीरज, अरविंद, पवन, राजेश, नित्य प्रकाश मदन मोहन, नागेंद्र, संजीव, शंभू नाथ, हरीश, शिवेंद्र, अनूप, अशोक, केशरी नाथ, कृष्ण मोहन आदि के नेतृत्व में ऐसे ही सम्पर्क कर रही है।

--जय श्रीराम के नारों से गूंज उठा मुट्ठीगंज, पूजित अक्षत घर घर वितरित

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पंचमुखी शाखा एवं भाजपा मुट्ठीगंज मंडल द्वारा मुट्ठीगंज क्षेत्र में अयोध्या का पूजित अक्षत घर-घर वितरित किया गया। भाजपा मीडिया प्रभारी राजेश केसरवानी, मुट्ठीगंज मंडल संयोजक अजय अग्रहरि पूर्व पार्षद विजय वैश्य ने उक्त क्षेत्र के घर-घर जाकर पूजित अक्षत, निमंत्रण पत्र देकर श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के उद्घाटन अवसर पर राम ज्योति जलाकर दीपोत्सव पर्व मनाने एवं क्षेत्र के मंदिरों में भव्य श्रृंगार कर राम संकीर्तन एवं भजन का आयोजन करने का निवेदन किया। इस अवसर पर पूरा मुट्ठीगंज क्षेत्र राम नाम के जयकारों से गूंज उठा और लोगों ने पूजित अक्षत को सिर माथे लगाकर 22 जनवरी को दीपावली मनाने का संकल्प लिया। इस अवसर पर रतन अग्रवाल, शत्रुघन जायसवाल, अजय जायसवाल, कमलेश केशरवानी, नीरज केसरवानी, परमाकर, राजेश शर्मा, सुमित, संजय, विष्णु त्रिपाठी, शिव, निषाद, धीरेंद्र कुमार आदि रहे।

इसी कड़ी में दारागंज क्षेत्र में ‘जय श्री राम’ की नारेबाजी करते हुए अयोध्या का पूजित अक्षत एवं पत्रक घर-घर वितरित किया गया। संयोजक विहिप उपाध्यक्ष राजीव सिंह ने बताया कि रविवार को उत्तर भाग के क्षेत्रों में सम्पर्क कर पूजित अक्षत व पत्रक वितरित किया गया। इस दौरान आरएसएस के सुनील, अनूप, श्याम बाबू, श्री प्रकाश, श्रवण पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story