धंधरौल बांध से डोंगिया जलाशय को मिलेगा पानी, पेयजल व सिंचाई समस्या का होगा समाधान

धंधरौल बांध से डोंगिया जलाशय को मिलेगा पानी, पेयजल व सिंचाई समस्या का होगा समाधान
WhatsApp Channel Join Now
धंधरौल बांध से डोंगिया जलाशय को मिलेगा पानी, पेयजल व सिंचाई समस्या का होगा समाधान


मीरजापुर, 02 अप्रैल (हि.स.)। पेयजल व सिंचाई समस्या के समाधान को लेकर मंडलायुक्त डा. मुथुकुमार स्वामी बी. ने मंगलवार को सोनपम्प कैनाल के तीनों फेज सहित घाघर नहर परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया।

मंडलायुक्त ने कहा कि जनपद सोनभद्र व मीरजापुर के अधिकांश क्षेत्रों में पेयजल समस्या गर्मी के दिनों में बढ़ जाती है, इसका समय रहते समाधान आवश्यक हैं। उन्होंने कहा कि इन समस्याओं को दूर करने के लिए सिंचाई एवं अन्य सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर समस्या के समाधान के लिए दीर्घकालिक कार्य योजना प्रस्तुत करें। वर्तमान में सम्भावित सूखा प्रभावित क्षेत्राें में तत्काल पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए तात्कालिक उपाय किए जाए।

उन्होंने धधंरौल, नगवा, सोनपम्प कैनाल आदि के जल स्रोत की उपलब्धता की जानकारी ली और सोनपम्प कैनाल फेज एक, दो व तीन पर जाकर स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने पेयजल समस्या के समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story