दों बूंद जिंदगी की शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान

दों बूंद जिंदगी की शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान
WhatsApp Channel Join Now
दों बूंद जिंदगी की शुरू हुआ पल्स पोलियो अभियान


बरेली, 9 दिसम्बर (हि.स.) । दों बूंद जिंदगी की पल्स पोलियो का अभियान शुरू हो गया है। जिसमें पोलियो बूथ पर पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। इसी कड़ी में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर विश्राम सिंह ने पल्स पोलियो अभियान को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

डॉ विश्राम सिंह ने बताया कि रविवार से 2823 बूथों पर पोलियो से बचाव की दवा पिलाई जाएगी इसके साथ ही 11 से 15 दिसंबर तक टीम में घर-घर जाकर शून्य से 5 साल तक के बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलाई जाएगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने पल्स पोलियो रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉक्टर प्रशांत रंजन ने बताया कि पल्स पोलियो अभियान में पांच वर्ष से कम बच्चों को दवा पिलाई जाएगी। जिसमें 7.27 लाख बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने का लक्ष्य है। अभियान में 1732 टीमें घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो से बचाव की दवा पिलायेंगी।

इसके अलावा पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए समस्त विभागों को निर्देश जारी कर दिये है। इस मौके पर , विश्व स्वास्थ्य संगठन से डॉ पीवी कौशिक, एड्रा से शालिनी बिष्ट, जेएसआई से शमीम,अर्बन हैल्थ कोर्डीनेटर अकबर हुसैन, जिला अस्पताल के नर्सिंग छात्र एवं शहरी आशा कर्मचारी मौजूद रहीं ।

हिन्दुस्थान/देश दीपक गंगवार/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story