महिला के पेट में दो यूट्रस देख डॉक्टर आश्चर्यचकित

WhatsApp Channel Join Now
महिला के पेट में दो यूट्रस देख डॉक्टर आश्चर्यचकित


जौनपुर, 04 अक्टूबर( हि.स.)। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कुतुपुर एक निजी अस्पताल में शुक्रवार को ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने एक महिला के पेट में दो यूट्रस देखकर आश्चर्यचकित हो गए। बाखोपुर लेदुका निवासी संजय की पत्नी नीलू को सातवें माह तीसरे बच्चा का प्रसव पीड़ा हुई। कुतुपुर के लक्ष्मी हेल्थ केयर सेंटर में नीलू काे भर्ती कराया गया। जहां डॉ. आरपी शुक्ला की देखरेख में उपचार चल रहा था। जांच में पता लगा कि बच्चा अंदर ही खत्म हो चुका है तो उन्होंने ऑपरेशन का निर्णय लिया। जब ऑपरेशन किया गया तो डाक्टर महिला के पेट में दो यूट्रस देखकर आश्चर्यचकित रह गए। डाॅक्टर ने बताया कि उनके 36 साल के प्रैक्टिस कार्यकाल में आज तक ऐसा कोई भी मामला उनके सामने नहीं आया। यह जीवन का पहला मामला देखने को मिला है। महिला नीलू के पास इसके पहले दो बच्चे हैं, तीसरे बच्चे के लिए ऑपरेशन हुआ। हालांकि एक यूट्रस में सड़न था, जिसे निकाल दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story