पश्चिम बंगाल में हुई घटना के विराेध डाक्टराें ने निकाला कैंडिल मार्च
जौनपुर,17 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की दिलदहला देने वाली घटना ने लोगों को झंकझोर कर रख दिया है। इससे चिकित्सक व प्रशिक्षु चिकित्सक सड़कों पर उतरकर कैंडिल मार्च निकाला। इसी क्रम में जाैनपुर आईएमए के अध्यक्ष डाक्टर अरुण कुमार मिश्र के नेतृत्व में चिकित्सकों ने कृष्णा हार्ट केयर सेंटर से शांति मार्च निकाला। नगर में भ्रमण करते हुए आईएमए के डाक्टराें का समूह कलेक्ट्रेट पहुंचा। उन्हाेंने प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।
हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।