मरीजाें काे बाहर की दवा न लिखें चिकित्सक: विधायक

WhatsApp Channel Join Now
मरीजाें काे बाहर की दवा न लिखें चिकित्सक: विधायक


महोबा 24 जुलाई (हि.स.)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर उपचार के नाम पर लापरवाही बरतने और मरीजों के उत्पीड़न की शिकायत पर चरखारी विधायक बृजभूषण राजपूत ने बुधवार को स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने चिकित्सकों को बाहर की दवा ना लिखने की सख्त हिदायत देते हुए मरीजाें काे मिल रहीं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी हासिल की है।

जनपद की चरखारी विधानसभा से विधायक डॉक्टर बृजभूषण राजपूत ने बुधवार को चरखारी कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सेवाओं की धरातल पर जानकारी हासिल की। विधायक ने चिकित्सकों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सरकार के द्वारा मरीजों के बेहतर उपचार के लिए लगातार प्रयास किया जा रहे हैं। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही और मरीज का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार के द्वारा सभी दवाइयां चिकित्सालय में ही उपलब्ध करवाई जा रही हैं इसलिए चिकित्सक अनावश्यक रूप से किसी भी मरीज को बाहर की दवा ना लिखें। विधायक ने निरीक्षण के दौरान दवाओं का स्टॉक, चिकित्सकों की मौजूदगी, साफ—सफाई आदि चेक किया और वार्ड में भर्ती मरीजों से मिल रही स्वास्थ्य सेवाओं का फीडबैक लिया है। चिकित्सकों को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / Upendra Dwivedi / दीपक वरुण / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story