अश्लील चित्र वायरल की चिकित्सक को धमकी देकर रंगदारी वसूलने वाले दो गिरफ्तार
गाजियाबाद, 31दिसम्बर(हि.स.)। जिला अस्पताल में तैनात त्वचा रोग विशेषज्ञ का वीडियो कालिंग के दौरान अश्लील चित्र के स्क्रीन शाॅट को वायरल करने व धमकी और रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है।
एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने रविवार को यह बताया कि एमएमजी जिला चिकित्सालय कम्पाउंड में रहने वाले त्वचा रोग विशेषज्ञ ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें उन्होंने बताया था कि एक महिला व पुरुष ने वीडियो काॅलिंग के दौरान उनकी अश्लील चित्र के स्क्रीन शाॅट लेकर रंगदारी मांगी है। थाना साहिबाबाद पुलिस ने इस मामले में अभियोग में वांछित गाजियाबाद निवासी आशीष ठाकुर और एक आरोपित महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार महिला ने बताया कि वर्ष 2018 में अपनी त्वचा के इलाज के लिए एमएमजी चिकित्सालय गई थी । वहां पर उसकी मुलाकात डाॅक्टर से हुई थी। इलाज के सिलसिले में लगातार मिलना जुलना रहा। मेरे पास कुछ उनकी कुछ फोटो व वीडियो थी, जिसको डाॅक्टर को भेजकर पैसे लेने शुरू कर दिए। मुझे खर्चे के लिये डॉक्टर पैसे देते थे।
हिन्दुस्थान समाचार/फरमान/दीपक/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।