कैंसर संस्थान के चिकित्सकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का किया ऐलान
लखनऊ, 09 दिसम्बर (हि.स.)। राजधानी लखनऊ के सुल्तानपुर रोड स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशियालिटी कैंसर संस्थान के सभी संकायों के चिकित्सकों ने 11 दिसम्बर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का ऐलान किया है। कैंसर संस्थान के चिकित्सक संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान के समतुल्य वेतन व भत्ते न देकर राज्य सरकार के मेडिकल कॉलेज के समान वेतन व भत्ते करने के सरकार के निर्णय से नाराज हैं।
कल्याण सिंह सुपर स्पेशियालिटी कैंसर संस्थान फैकल्टी वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ शरद सिंह का कहना है कि संस्थान की नियमावली के अनुसार संस्थान के सृजित शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक तथा सीनियर एवं जूनियर रेजीडेन्ट कार्मिकों का वेतन एसजीपीजीआई के समान निर्धारित है। कैंसर संस्थान जब एसजीपीजीआई का हिस्सा है तो एसजीपीजीआई के समान वेतन व भत्ते होने चाहिए।
डॉ देवाशीष शुक्ला ने कहा कि कैंसर संस्थान में इलाज के लिए आने वाले मरीजों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसलिए समस्त जूनियर एवं सीनियर रेजीडेन्टों को उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/आकाश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।