कोलकाता में डॉक्टर की हत्या पर जालाैन के डॉक्टरों ने मार्च निकाला

WhatsApp Channel Join Now
कोलकाता में डॉक्टर की हत्या पर जालाैन के डॉक्टरों ने मार्च निकाला


जालौन, 12 अगस्त (हि.स.)। कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर को लेकर देश भर के डॉक्टरों में उबाल है। इसी को लेकर जालौन के उरई राजकींय मेडिकल काॅलेज के डॉक्टरों ने प्रदर्शन करते हुए मार्च निकाला। दरअसल, कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर की हत्या के खिलाफ देशभर के डॉक्टर्स हड़ताल उतरे। इस दौरान डॉक्टर्स ने अपनी सेवाएं भी स्थगित रखीं।

उरई राजकीय मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने विरोध प्रदर्शन कर मार्च निकाला। डॉक्टरों की मांग है कि सीपीए यानि सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट को लागू किया जाए। इस मामले की पारदर्शी तरीके से जांच हो और केस सीबीआई को सौंपा जाए। कोलकाता में महिला डॉक्टर से दरिंदगी का गुस्सा देश की राजधानी दिल्ली तक फैल गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story