महिला डॉक्टर ने अपना खून देकर गरीब बच्ची की बचाई जान

महिला डॉक्टर ने अपना खून देकर गरीब बच्ची की बचाई जान
WhatsApp Channel Join Now
महिला डॉक्टर ने अपना खून देकर गरीब बच्ची की बचाई जान


महिला डॉक्टर ने अपना खून देकर गरीब बच्ची की बचाई जान


बांदा, 04 मई (हि.स.)। हमारे समाज में डाॅक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है। यह अलग बात है कि कभी कभी डाॅक्टरों पर आरोप भी लगते रहते हैं, लेकिन समाज में आज भी बहुत से ऐसे डाॅक्टर मौजूद हैं जो अपने दायित्वों की गरिमा का ध्यान रखते हुए समाज हित के लिए ऐसे कार्य करते रहते हैं जिसकी वजह से लोग डाॅक्टर को भगवान का रूप कहते ही नहीं बल्कि मानते भी हैं। ऐसा ही एक नाम है डाॅक्टर नीलम सिंह का जो रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के गायनी डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफेसर है।

डाॅक्टर नीलम सिंह ने एक बार फिर गरीब मरीज के लिए अपने शरीर का खून देकर साबित कर दिया है कि डॉक्टर को भगवान का रूप जो कहा जाता है वो सही है। बांदा के निम्नीपार स्थित कांशीराम कालोनी निवासी सर्वर खान की एक वर्ष की पुत्री खुशी को खून की कमी हो गई थी। डाॅक्टर ने खून चढ़वाने की सलाह दी लेकिन सर्वर के पास कोई डोनर नहीं होने की वजह से खून नहीं मिल पा रहा था। पिता अपनी समस्या ले कर सेवर्स ऑफ लाइफ, ब्लड डोनर नेटवर्क के अध्यक्ष सलमान खान के पास पहुंचे। सलमान ने सर्वर की समस्या को गम्भीरता से लेते हुए अपनी संस्था के वाट्सएप ग्रुप पर गरीब बच्ची के लिए रक्तदान की अपील करते हुए मैसेज कर दिया। जब ये जानकारी डॉक्टर नीलम सिंह तक पहुंची तो उन्होंने बच्ची के लिए जिला अस्पताल के ब्लड बैंक पहुंच कर रक्तदान किया, जिससे खुशी की जान बच गई।

डाॅक्टर नीलम सिंह के इस कार्य के लिए सेवर्स ऑफ लाइफ के अध्यक्ष सलमान खान और जिला अस्पताल के सीएमएस डाॅक्टर आरके गुप्ता, शादाब खान ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। रोटी बैंक सोसाइटी के अध्यक्ष अली और प्रीति शिवहरे, वर्ल्ड स्नैप कम्प्यूटर ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट की डायरेक्टर आशियाना, सोशल रिफॉर्मर एसोसिएशन आसरा की अध्यक्ष शशी प्रजापति, वरिष्ठ समाज सेवी जावेद खान आदि ने डाॅक्टर नीलम सिंह के इस कार्य की सराहना की।

हिन्दुस्थान समाचार/ अनिल/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story