चिकित्सकों ने कमिश्नर से मांगी बेसमेंट की चेकिंग से एक माह की मोहलत

WhatsApp Channel Join Now
चिकित्सकों ने कमिश्नर से मांगी बेसमेंट की चेकिंग से एक माह की मोहलत


- कमिश्नर ने बेसमेंट की चेकिंग के मामले में राहत देने का आश्वासन दिया : आईएमए अध्यक्ष

मुरादाबाद, 04 अगस्त (हि.स.)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण की ओर से बेसमेंट की चेकिंग से परेशान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के पदाधिकारी नगर विधायक रितेश गुप्ता के साथ मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह से मिले और एक माह की मोहलत मांगी। आईएमए के अध्यक्ष डॉ. रवि गंगल ने रविवार को बताया कि कमिश्नर ने बेसमेंट की चेकिंग के मामले में राहत देने का आश्वासन दिया।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने दिल्ली की घटना के बाद कोचिंग संस्थानों के साथ ही निजी चिकित्सकों के अस्पतालों, क्लीनिक और नर्सिंग होम के बेसमेंट की जांच शुरू कर दी है। कुछ डॉक्टरों ने बेसमेंट का नक्शा पास नहीं कराया है। इस मामले में एमडीए ने नोटिस जारी करना शुरू कर दिया है। जांच से परेशान डॉक्टरों ने इस मामले में नगर विधायक रितेश गुप्ता से मदद मांगी। नगर विधायक ने आईएमए के अध्यक्ष डॉ. रवि गंगल सहित अन्य पदाधिकारियों के साथ मंडलायुक्त से मुलाकात की। डॉक्टरों ने बताया कि एमडीए बेसमेंट की जांच कर नोटिस जारी कर रहा है। इस मामले में उन्हें एक माह की मोहलत दे दी जाए।

आईएमए सचिव डा श्रुति खन्ना ने कहा कि बेसमेंट में जो भी कमियां होंगी उन्हें दूर करा दिया जाएगा। डॉक्टरों ने मंडलायुक्त से जीआईएस सर्वे के तहत गृहकर के बारे में भी चर्चा की है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / डॉ. जितेन्‍द्र पाण्डेय / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story