होटल के स्वीमिंग पुल में बेहोश मिले डॉक्टर की मौत
लखनऊ, 04 अगस्त (हि.स.)। सरोजनी नगर थाना क्षेत्र में रविवार को एक होटल के स्वीमिंग पुल में बेहोशी की हालत में चिकित्सक पड़े मिले। मित्रों ने उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
आलमबाग के रहने वाले डॉ. प्रतीक तिवारी अपनी पत्नी-बच्चों और दोस्तों के साथ सरोजनी नगर के होटल माधव मुकुंद में पार्टी मनाने गये थे। वे होटल के स्वीमिंग पूल में बेहोशी के हालत में मिले। प्रतीक को बेहोश देख साथियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने डॉ. प्रतीक तिवारी को सीएचसी पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने देखते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया है। पुलिस शव काे पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / प्रभात मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।