रैन बसेरों व गौशालाओं का औचक निरीक्षण करें, व्यवस्थाएं करें चाक-चौबंद : जिलाधिकारी
झांसी,01 जनवरी(हि.स.)। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने 2024 के शुभारम्भ पर जनपद वासियों को बधाई दी। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों से कहा कि जनपद को प्रदेश का अग्रणी जनपद बनाने के लिए गम्भीरता से कार्य करें। शीत लहर के दृष्टिगत अधिकारी रैन बसेरों व गौशालाओं का औचक निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाएं चाक-चौबंद करें।
जनता दर्शन के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद की प्रगति के लिए अनेक महत्वपूर्ण परियोजनाएं एवं जनकल्याणकारी कार्यक्रम संचालित किये जा रहे हैं, जिनसे जनपद की जनता का जीवन स्तर निरन्तर बेहतर हो रहा है।
जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार के विकास एवं जनकल्याणकारी कार्यो के परिणामस्वरूप आज जनपद एक नई पहचान के साथ प्रदेश के विकास में अपनी अग्रणी भूमिका का निर्वहन कर रहा है। शासन के विकास कार्यां का लाभ गांव,गरीब,किसान,नौजवान,महिला सहित समाज के हर वर्ग को प्राप्त हो रहा है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान रैन बसेरा एवं गोश्रय स्थल का औचक निरीक्षण करते हुए ठंड से बचाव के सभी उपायों को सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने समस्त उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत को भी निर्देशित करते हुए कहा कि भीषण शीतलहर के दौरान क्षेत्र में अलाव जलाया जाना सुनिश्चित करें। इसके अतिरिक्त निर्बल,असहाय एवं गरीब व्यक्ति को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरित किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।