28 मार्च को मेरठ में जिलाधिकारी जारी करेंगे अधिसूचना
मेरठ, 16 मार्च (हि.स.)। मेरठ लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में मतदान होगा। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा 28 मार्च को अधिसूचना जारी करेंगे। 26 अप्रैल को मेरठ लोकसभा सीट पर मतदान होगा। मतगणना सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में होगी।
कलक्ट्रेट में शनिवार की देर शाम पत्रकार वार्ता में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने चुनाव कार्यक्रम की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मेरठ में दूसरे चरण में मतदान होगा। इसके लिए 28 मार्च को अधिसूचना जारी की जाएगी। चार अप्रैल तक नामांकन पत्र जमा होंगे। पांच अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी और आठ अप्रैल तक नाम वापसी होगी। 26 अप्रैल को मतदान होगा। चार जून को मतगणना होगी। छह जून से पहले चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हो जाएगी। नामांकन की प्रक्रिया जिलाधिकारी न्यायालय कक्ष में होगी।
उन्होंने बताया कि मेरठ जनपद में 1169 मतदान केंद्र और 2758 मतदेय स्थल है। 1394 मतदेय स्थलों का चयन वेबकास्टिंग के लिए किया गया है। 609 मतदेय स्थल क्रिटिकल श्रेणी में है। जबकि 78 वल्नरेबल ग्राम व मजरे हैं। मेरठ जनपद में 26,72,068 मतदाता है। इनमें 14,41,975 पुरुष और 12,29,889 महिला मतदाता है। 204 थर्ड जेंडर और 9827 सर्विस मतदाता है। जनपद का जेंडर रेशियो 853 और ईपी रेशियो 65.84 है। जिलाधिकारी ने बताया कि निष्पक्ष व स्वतंत्र चुनाव सम्पन्न कराने के लिए 33 उड़नदस्ता टीमें, 21 स्थायी निगरानी टीमें और 19 चैकपोस्ट बनाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।