स्वीप में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को जिलाधिकारी करेंगे सम्मानित

स्वीप में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को जिलाधिकारी करेंगे सम्मानित
WhatsApp Channel Join Now
स्वीप में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को जिलाधिकारी करेंगे सम्मानित


स्वीप में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को जिलाधिकारी करेंगे सम्मानित


मेरठ, 29 मार्च (हि.स.)। स्वीप के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले एनजीओ और लोगों को जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए पुरस्कार राशि भी जारी की गई है।

स्वीप कोऑर्डिनेटर मेरठ डॉ. मेघराज सिंह ने बताया कि स्वीप के अंतर्गत मतदाओं को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयंसेवी संगठनों और लोगों को सम्मानित किया जाएगा। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप के अंतर्गत चुनाव का पर्व देश का गर्व लोगो लिखे हुए भारत निर्वाचन आयोग एवं स्वीप मेरठ के लोगों के मग तैयार कराए गए हैं। जिनके द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया जाएगा। साथ ही जनपद में रील बनाकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए प्रथम पुरस्कार 10000 रुपए, दूसरा पुरस्कार 5000 रुपए एवं तीसरा पुरस्कार ढाई हजार रुपए रखा गया है।

इसके साथ-साथ वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन कचहरी परिसर में विकास भवन में होगा। जिसके लिए पंजीकरण कराए गए हैं। मतदान जागरूकता से संबंधित सबसे अच्छी पेंटिंग बनाने वाले को 15 हजार रुपए प्रथम पुरस्कार, 10 हजार रुपए द्वितीय पुरस्कार एवं पांच हजार रुपए तृतीय पुरस्कार मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल के द्वारा दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story