प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य समेत समस्त स्टाफ का वेतन राेकने का आदेश

WhatsApp Channel Join Now
प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य समेत समस्त स्टाफ का वेतन राेकने का आदेश


मीरजापुर, 13 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने मंगलवार को विकास भवन स्थित सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। सहायक निदेशक मत्स्य के कार्यालय पर नियंत्रण न होने व कार्यालय की व्यवस्था समुचित नहीं पाई गई। जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य सहित समस्त स्टाफ का वेतन अग्रिम आदेश तक के लिए राेके जाने का निर्देश सहायक निदेशक मत्स्य को दिया।

निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया गया कि एसएफआई विवेक तिवारी कई महीनों से लगातार अनुपस्थित चल रहे हैं। प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य कार्यालय कक्ष में रखी पत्रावलियों अव्यवस्थित पाई गई एवं कार्यरत कर्मचारियों के मध्य कार्य विभाजन के सम्बन्ध में जानकारी नहीं दी गई। इस प्रकार कार्य विभाजन आदेश निर्गत नहीं किया गया है। कार्यालय में ग्रामीण जनता एवं आगंतुकों के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है। ग्रामीण जनता को योजनाओं की जानकारी के लिए सूचना पट व फ्लैक्सी बोर्ड नहीं लगाया गया, जबकि इस सम्बन्ध में बार-बार निर्देश दिए जाते रहे हैं।

इस दौरान जिला विकास अधिकारी श्रवण कुमार राय, परियोजना निदेशक दिलीप सोनकर, उपायुक्त स्वतः रोजगार बब्बन राय, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी बब्बन मौर्या एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी व प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य पूरनलाल आदि मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / बृजनंदन यादव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story