डीएम ने परखी गौ आश्रय स्थल की हकीकत

WhatsApp Channel Join Now
डीएम ने परखी गौ आश्रय स्थल की हकीकत


डीएम ने परखी गौ आश्रय स्थल की हकीकत


महोबा, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज द्वारा सोमवार को चरखारी विकास खंड की ग्राम पंचायत कुरौराडाग स्थित गो-आश्रय स्थल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का धरातल पर जायजा लिया और संबंधितों को गौ वंशों के बेहतर रखरखाव और सर्दी से बचाने के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

सोमवार को डीएम गजल भारद्वाज ने गौ आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान पशु चिकित्सा अधिकारी को नियमित रूप से गो-आश्रय स्थलों का निरीक्षण करते रहने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान उन्होंने आश्रय स्थल में लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच की। इसके साथ ही ठंड के प्रकोप से गौवंशों के बचाव के लिए अलाव जलाने, पर्याप्त मात्रा में भूसा और चारे की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के सख्त निर्देश दिए हैं। इस दौरान गौ आश्रय स्थल में कुल 85 गौवंश संरक्षित पाए गए हैं। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी बलराम कुमार, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डाॅ. रंजन सिंह, समेत अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी

Share this story