गोवंशों की मृत्यु पर डीएम सख्त, एनजीओ प्रमुख गिरफ्तार
फिरोजाबाद, 28 मई (हि.स.)। गौसंरक्षण केन्द्र में गौवंशों की मौत के मामले में डीएम ने सख्त रुख अपनाया है। जांच के बाद मंगलवार को आरोपी एनजीओ प्रमुख के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है। इसके साथ ही ग्राम विकास अधिकारी को कठोर चेतावनी भी दी है।
ग्राम मदावली थाना व विकास खण्ड व तहसील टूण्डला स्थित बृहद गौसंरक्षण केन्द्र में गौवंशों की मृत्यु होने पर प्राप्त शिकायत पर जिलाधिकारी रमेश रंजन के निर्देशन में जांच उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी टूण्डला डा० सतेन्द्र कुमार निगम व प्रभात रंजन शर्मा, खण्ड विकास अधिकारी टूण्डला व चै० हेमन्त सिंह, नायब तहसीलदार टूण्डला द्वारा की गयी।
टीम ने पाया कि गौशाला में स्टॉक में लगभग 50 कुन्तल भूसा मौजूद है, पानी पीने के लिये टंकी बनी हुई थी तथा समर लगा हुआ था। प्रत्येक दिन हरा चारा भी आता है। गौशाला का संचालन 01 जुलाई 2023 से एन०जी०ओ० उत्तम प्रकृति आयुर्वेद शोध संस्थान, स्टेशन रोड टूण्डला द्वारा किया जा रहा है।
मदावली गौशाला में डाक्टर की लापरवाही से 08-10 गौवंश मृतक होने की सूचना के सम्बन्ध में लॉग-बुक पंजिका के अवलोकन से स्पष्ट हुआ कि 24 मई 2024 को गौशाला में 02 गौवंशों की मृत्यु, 25 मई 2024 को 02 गौवंश की मृत्यु तथा 26 मई 2024 को 01 गौवंश की मृत्यु हुई।
उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा० सतेन्द्र कुमार निगम के अनुसार 03 गौवंश वृद्ध थे, 02 गौवंश ग्राम पंचायत चुल्हावली तथा नगला कलुआ के ऊसर से बीमार व मरणासन्न अवस्था में लाये गये थे। बृहद गौसंरक्षण मदावली में गौवंश के अन्तिम संस्कार हेतु गड्ढा खोदकर गौवंश डाले गये थे, परन्तु एन.जी०ओ० द्वारा उस पर मिट्टी डालने में विलम्ब किया. गया।
इसके पश्चात् बृहद गौसंरक्षण केन्द्र मदावली का निरीक्षण जिला विकास अधिकारी फिरोजाबाद, मुख्य पशु पशु चिकित्साधिकारी, फिरोजाबाद, एवं उनके द्वारा किया गया, जिसमें पाया गया कि मौके पर नाद में कोई चारा व भूसा उपलब्ध नहीं है। और पूंछने पर वहां उपस्थित केयर टेकर पप्पू द्वारा बताया गया कि आज एक ही बार चारा एवं भूसा दिया गया है। चरही में पीने हेतु पानी उपलब्ध था, किन्तु टंकी साफ नहीं थी। लाईट की व्यवस्था भी पर्याप्त नहीं है। इससे स्पष्ट है कि एनं०जी०ओ० उत्तम प्रकृति आयुर्वेद शोध संस्थान, स्टेशन रोड टूण्डला के अध्यक्ष व संचालक पंकज शर्मा द्वारा संचालन में लापरवाही बरती जा रही है। गौशाला में चारा, दाना, भूसा एवं पानी की अव्यवस्थाओं के कारण 03 वृद्ध गौवंशों एवं 02 मरणासन्न अवस्था में आये गौवंशों की मृत्यु हुई है।
बृहद गौसंरक्षण केन्द्र मदावली की संचालन करने वाली संस्था के अध्यक्ष पंकज शर्मा के द्वारा गौशाला संचालन में की जा रही लापरवाही पाये जाने पर उनके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। गौशाला संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल /बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।