डीएम–एसपी ने सुनी शिकायतें, निस्तारण के दिए निर्देश

WhatsApp Channel Join Now
डीएम–एसपी ने सुनी शिकायतें, निस्तारण के दिए निर्देश


औरैया, 27 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के औरैया जनपद के थाना सहार में शनिवार को आयोजित थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने जनसमस्याओं को गंभीरता से सुना। इस दौरान विभिन्न ग्रामों से आए फरियादियों ने भूमि विवाद, अवैध कब्जा व अन्य समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए संबंधित हल्का इंचार्ज, लेखपाल एवं थाना प्रभारी को निर्देशित किया कि प्रत्येक प्रकरण में राजस्व व पुलिस टीम आपसी समन्वय के साथ स्थलीय निरीक्षण करें। उन्होंने स्पष्ट कहा कि शिकायतों का निस्तारण नियमानुसार एवं निर्धारित समय-सीमा में किया जाए, ताकि फरियादियों को अनावश्यक रूप से परेशान न होना पड़े।

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि भूमि विवाद व अवैध कब्जे से संबंधित मामलों में मौके पर जाकर निष्पक्ष जांच की जाए तथा दोनों पक्षों को सुनकर ऐसा समाधान निकाला जाए, जिससे विवाद का स्थायी निस्तारण हो सके और भविष्य में पुनः शिकायत की स्थिति न बने। साथ ही, निस्तारण की जानकारी संबंधित शिकायतकर्ता को भी समय से उपलब्ध कराई जाए।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि थाना समाधान दिवस शासन की महत्वपूर्ण पहल है, जिसका उद्देश्य आम जनता को त्वरित न्याय दिलाना है। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर तहसीलदार बिधूना शर्मनानन्द, संबंधित थानाध्यक्ष, लेखपाल, पुलिसकर्मी एवं शिकायतकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story