जिलाधिकारी की सख्ती से मुरादाबाद में 760 स्थानों पर जलाए गए अलाव

WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी की सख्ती से मुरादाबाद में 760 स्थानों पर जलाए गए अलाव


मुरादाबाद20 दिसंबर (हि.स.)। मुरादाबाद जनपद के जिलाधिकारी अनुज सिंह की सख्ती के बाद शनिवार को मुरादाबाद में 760 स्थानों पर अलाव जलाए गए। बीते दिन डीएम ने अलवा को लेकर की गई समीक्षा बैठक में 550 स्थानों पर सिर्फ अलाव जलने पर नाराजगी जताई थी।

जिलाधिकारी के निर्देश के बाद अपर जिलाधिकारी वित्त एव राजस्व ममता मालवीय ने सभी को ठंड और मौसम को लेकर सतर्कता बरतने को कहा है। उन्होंने बताया कि आज से जिले भर में कुल 760 स्थानों पर अलाव जलाए गए हैं। जो आगे भी जारी रहेंगे। सभी तहसीलों, नगर निकायों में सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है।

एडीएम फाइनेंस ने बताया सभी तहसीलों के स्तर से 73 स्थलों पर अलाव जलवाए जा रहे हैं। इसके अलावा सभी निकायों और ग्राम पंचायतों में भी व्यवस्था की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story