दैवीय आपदा से पीड़ित परिवार के प्रति डीएम ने दिखाई संवेदनशीलता

WhatsApp Channel Join Now
दैवीय आपदा से पीड़ित परिवार के प्रति डीएम ने दिखाई संवेदनशीलता


चौबीस घंटे के अंदर पीड़ित को डीएम ने दी आर्थिक मदद की चेक

हमीरपुर,19 सितम्बर (हि. स.)। सुमेरपुर विकासखंड के इसौली गांव में अतिवृष्टि के कारण मकान की दीवार गिरने के कारण वृद्धा सुशीला पत्नी रामकुमार घायल हो गई थी, जिनकी इलाज के दौरान गत दिवस मृत्यु हो गई थी। गुरुवार को जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग की टीम को पीड़ित परिवार को तत्काल हर सम्भव मदद करने के निर्देश दिए थे।

जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित परिवार के घर स्वयं जाकर उनको सांत्वना दी तथा 24 घंटे के अंदर दैवीय आपदा योजना के अंतर्गत मृतका के आश्रित पति राम कुमार को चार लाख रुपये की चेक स्वयं जिलाधिकारी ने सौंपी। इसके अलावा मृतका के आश्रित को 1 लाख कृषक दुर्घटना योजना के तहत व मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत आवास योजना का लाभ भी दिया जाएगा। पीड़ित परिवार को तात्कालिक रूप से राशन आदि की किट भी उपलब्ध करा दी गई है। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव, एसडीएम व तहसीलदार सदर, पीडी साधना दीक्षित तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story