जिलाधिकारी ने मतदेय स्थलों का दौरा कर परखी हकीकत
फर्रूखाबाद,11 जनवरी (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी ने मतदेय स्थलो का निरीक्षण कर हकीकत परखी। उन्होंने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज एवं दुर्गा नारायण डिग्री कॉलेज, फतेहगढ़ का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सभी मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल अधिकारी (बीएलओ) द्वारा आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का अवलोकन किया। उनके पास फॉर्म 6, फॉर्म 7 एवं फॉर्म 8 की पर्याप्त उपलब्धता की जानकारी प्राप्त की।
कार्यक्रम की प्रगति का सतत अवलोकन एवं समीक्षा सभी ईआरओ, एईआरओ, बीएलओ सुपरवाइजर एवं वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जा रही है। साथ ही अधिकारीगण भ्रमण कर विशेष कार्यक्रम की प्रभावी निगरानी कर रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची वाचन में शिथिलता बरतने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

