जिलाधिकारी ने सुदृढ़ीकरण में भौतिक प्रगति धीमी होने पर यूपीसीएलडीएफ के अधिकारियों की लगाई फटकार

WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी ने सुदृढ़ीकरण में भौतिक प्रगति धीमी होने पर यूपीसीएलडीएफ के अधिकारियों की लगाई फटकार


मुरादाबाद, 09 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी अनुज सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद मुरादाबाद में 50 लाख रुपए से अधिक लागत वाली निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कार्यदायीं संस्था यूपीसीएलडीएफ द्वारा राजकीय प्रक्षेत्र रौण्डा के सुदृढ़ीकरण में भौतिक प्रगति धीमी होने पर असंतोष व्यक्त और यूपीसीएलडीएफ के अधिकारियों की फटकार लगाई इसके साथ ही उन्होंने समय से कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को डाटा अपडेशन पर विशेष ध्यान देते हुए ठीक प्रकार से कार्य करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि डाटा अपडेशन से रैकिंग में सुधार आता है। उन्होंने सभी कार्यदायीं संस्थाओं को निर्देशित किया कि गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाये। निर्माण परियोजनाओं को हैण्डओवर करने से पूर्व ही समस्त कार्य दुरुस्त हों, इसको सुनिश्चित भी किया जाये।

राजकीय पौधशाला फहेतउल्लागंज निर्माण परियोजना का अपडेशन नहीं होने पर जिलाधिकारी ने कार्यदायीं संस्था पर नाराजगी व्यक्त करते हुए तत्काल अपडेशन किए जाने के निर्देश दिए।

ग्रामीण अभियंत्रण विभाग द्वारा कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में एकेडमिक ब्लाक एवं बालिका छात्रावास भवन निर्माण की भौतिक प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष न होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उ.प्र. जल निगम ग्रामीण द्वारा रुस्तमनगर सहसपुर में सोलर पैनल एवं मिट्टी भराव का कार्य कैम्पस में शेष रहने पर जिलाधिकारी ने जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उ.प्र. राजकीय निर्माण निगम द्वारा गन्ना किसान संस्थान प्रशिक्षण केन्द्र मुरादाबाद के प्रशासनिक भवन, छात्रावास, आवासीय भवन एवं अन्य निर्माण कार्यों की भौतिक प्रगति लक्ष्य के सापेक्ष नहीं होने पर जिलाधिकारी ने कार्य में तेजी लाकर समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने उ.प्र. राजकीय निर्माण निगम को निर्माण कार्यो की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने उ.प्र. जल निगम नगरीय, यूपी सिडको, सीएनडीएस, उ.प्र. पर्यटन विकास निगम, उ.प्र. राज्य सेतु निगम, लोेक निर्माण विभाग,प्रान्तीय खण्ड लोक निर्माण विभाग, निर्माण खण्ड प्रथम लोेक निर्माण विभाग, नलकूप विभाग, उ.प्र. वक्फ विकास निगम लिमिटेड, पैकफेड आदि कार्यदायीं संस्थाओं द्वारा जनपद में निर्माणाधीन परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मृणाली अविनाश जोशी, जिला विकास अधिकारी जीबी पाठक एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण तथा कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल

Share this story