जिलाधिकारी ने मनरेगा के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
मुरादाबाद, 22 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने शनिवार को मूंढापांडे ब्लाक के ग्राम मूढ़ापांडे, भदासना, टहना में मनरेगा के तहत चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम प्रधानों को अमृत सरोवर, तालाब, चकमार्ग निर्माण कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
डीएम ने अमृत सरोवर, तालाब के चारों ओर अर्जुन, पीपल, पाकड़ इत्यादि के छायादार पौधे लगाने की सलाह दी। ग्राम टहना में निरीक्षण के दौरान चकमार्ग पर पानी की नाली पाई गई। डीएम ने एसडीएम एवं बीडीओ को शीघ्र चकमार्ग की पैमाइश कराकर मिट्टी डलवाने के निर्देश दिए। इस दौरान पीडी डीआरडीए मनरेगा प्रभारी सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।