मुरादाबाद के जिलाधिकारी ने गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया

मुरादाबाद के जिलाधिकारी ने गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया
WhatsApp Channel Join Now
मुरादाबाद के जिलाधिकारी ने गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया


मुरादाबाद के जिलाधिकारी ने गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया






























मुरादाबाद, 31 मई (हि.स.)। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने शुक्रवार को गोवंश आश्रय स्थल रम्पुरा एवं सिरसा ठाट का औचक निरीक्षण किया। इन गौशालाओं में गोवंश के लिए भूसा, दाना, हरा चारा, पेयजल आदि की पर्याप्त व्यवस्था मिली। दोनों गौशाला में क्षेत्र पंचायत से निर्मित शेड के शेष भाग का शीघ्र निर्माण कराने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने नोडल अधिकारियों को गौशाला से सम्बद्ध ग्राम पंचायतों में हरे चारे के लि चिन्हित समस्त भूमि पर हरा चारा कराने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने गौशाला सिरसाठाट में निर्माण के दौरान शेष रह गयी 70 मीटर की बाउंड्री वाल का शीघ्र निर्माण कराने को भी कहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/दीपक/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story