मरीजों के रजिस्ट्रेशन के साथ आभा आईडी भी करें जनरेट : जिलाधिकारी
फतेहपुर, 28 नवंबर (हि.स.)। जिले में गुरुवार को जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गाजीपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने
रजिस्ट्रेशन कक्ष, ओपीडी कक्ष, पीएनसी कक्ष, एएनसी कक्ष, ट्रायेज रूम, स्क्रब रूम, नर्स ड्यूटी कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, आयुष्मान भारत कक्ष, प्लास्टर कक्ष, पैथोलॉजी कक्ष, ऑपरेशन कक्ष, डॉट्स सेंटर, ड्रग स्टोर, एक्सरे रूम, हर्बल गार्डन, प्रसव कक्ष इमरजेंसी, मेडिकल स्टोर में संचालित गतिविधियों को देखा। उन्हाेंने अधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि मरीज जब रजिस्ट्रेशन कराने आएं उसी के साथ उनकी आभा आईडी भी जनरेट कर दें, उसके लिए अलग से विंडो बनाए तथा ओपीडी रजिस्टर में मरीज की आभा आईडी अंकित करें और मरीजों की संख्या के अनुसार अतिरिक्त कुर्सियों की व्यवस्था कर लें जिससे गर्भवती महिलाओं और अन्य मरीजों को बैठने में सुविधा हो।
इसके साथ ही कोल्ड चेन रूम में रखी गई वैक्सीनों को देखा और आईएलआर में वैक्सीन भंडारण की प्रक्रिया को जाना तथा सीएमओ को निर्देश दिए कि समयानुसार सभी मरीजों, गर्भवती महिलाओं, बच्चों का टीकाकरण कराएं तथा प्रतिदिन बायोमेडिकल वेस्ट का निस्तारण भी सुनिश्चित करें। साफ-सफाई व पीने के पानी की व्यवस्था संतोषजनक पाए जाने पर अधीक्षक को आगे भी ऐसी व्यवस्था बनाए रखने को कहा। नर्स ड्यूटी रूम में प्रसव कक्ष रजिस्टर को देखा तथा उनमें अंकित सभी पैरामीटरों की जानकारी ली। अधीक्षक द्वारा अवगत कराया गया कि सभी डिटेल मंत्रा पोर्टल पर फीड किया जाता है।
जिलाधिकारी ने सुनीता नाम की गर्भवती महिला से स्वास्थ्य केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी की तथा अधीक्षक को निर्देश दिए की सर्दियों में ब्लोअर व कम्बल की व्यवस्था तत्काल करें। इंजेक्शन कक्ष में आने वाले सभी मरीजों के लिए इंजेक्शन की उपलब्धता की जानकारी ली और कहा कि एआरबी, एएसबी, का स्टॉक मेंटेन रखें।
आयुष्मान भारत कक्ष में प्रतिदिन बनने वाले आयुष्मान कार्ड की जानकारी ली और अधीक्षक को निर्देश दिए कि 70 वर्ष के ऊपर के सभी व्यक्तियों का आयुष्मान कार्ड बनाएं और सभी गर्भवती महिलाओं की सुगर, बीपी, हीमोग्लोबिन व अन्य आवश्यक जांच कर रिपोर्ट से ससमय अवगत कराएं।
मेडिकल स्टोर में दवाओं की उपलब्धता को देखा और सीएमओ को निर्देश देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करें कि दवाओं की उपलब्धता निर्बाध रूप से बनी रहे। परिसर स्थित हर्बल गार्डन में और औषधीय पौधों को लगवाने के निर्देश अधीक्षक को दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजीव नयन गिरी, सीएचसी अधीक्षक डॉ. पंकज गुप्ता, चिकित्साधिकारी डॉ. केके यादव सहित संबंधित उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / देवेन्द्र कुमार
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।