जिला चिकित्सालय में स्टेमी सेल यूनिट शुरू , हृदय रोगियों को मिलेगा लाभ


लखीमपुर खीरी, 8 अप्रैल (हि.स.)। हृदय रोग विशेषज्ञ की कमी को देखते हुए शासन द्वारा हृदय रोगियों के बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय मोतीपुर ओयल, खीरी में स्टेमी सेल प्रोग्राम शुरू किया गया है। इसी प्रोग्राम के दृष्टिगत एक महत्वपूर्ण बैठक सीएमएस डॉ आरके कोली की अध्यक्षता में उनके चैम्बर में मंगलवार दोपहर हुई, जिसमें चिकित्सालय प्रोग्राम के नोडल अधिकारी डॉ एसके मिश्रा सहित समस्त इमर्जेंसी मेडिकल आफिसर, जिला चिकित्सालय व मेडिकल कालेज के फिजीशियन, इमर्जेंसी वार्ड में तैनात स्टाफ नर्सों व फार्मासिस्टों ने प्रतिभाग किया। इस बैठक में हृदय रोगियों की पहचान व उनके प्राथमिक उपचार सहित उच्च केन्द्र पर इलाज के लिए समय रहते भेजने पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
सीएमएस डॉ आरके कोली ने बताया कि (STEMI) एस टी एलिवेशन मायोकार्डियल इन्फाक्र्शन की शुरुआत शासन द्वारा की गई है। जिससे हृदय रोगियों की जान को बचाया जा सके। सीने में दर्द की शिकायत को लेकर जिला चिकित्सालय में आने वाले सभी मरीजों का ईसीजी किया जाएगा, लक्षणाें और वर्तमान स्थिति की जांच कर चिकित्सक शासन द्वारा बनाये गये स्टेमी सेल वाट्स ऐप ग्रुप पर केजीएमयू लखनऊ के हृदय रोग विशेषज्ञ से संपर्क कर उपचार जान पाएंगेऔर उन्हें समय रहते मेडिकल कालेज लारी के लिए भी रिफर किया जा सकेगा। कम समय में उपचार से न सिर्फ हृदय रोगियों की जान बचाई जा सकेगी बल्कि हृदयाघात से होने वाली मृत्यु दर में भी कमी आएगी। शासन द्वारा इसके लिए जिला चिकित्सालय में तैनात वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एसके मिश्रा को लखनऊ में प्रशिक्षण के लिए भी भेजा गया था और उन्ही को जिला चिकित्सालय में संचालित हो रहे स्टेमी सेल प्रोग्राम का नोडल भी बनाया गया है। चिकित्सालय में शासन के निर्देशों के अनुसार समस्त व्यवस्थाएं कर स्टेमी काॅर्नर भी बनाया गया है। जहां पर मेडिकल कॉलेज लारी कार्डियोलॉजी लखनऊ के सुपरविजन में प्राथमिक उपचार किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव