जिलाधिकारी ने बच्चों से हल करवाए सवाल, पढ़वाई किताब
लखीमपुर खीरी, 12 अगस्त (हि.स.)। सोमवार सुबह जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने अफसरों की टीम संग ब्लॉक बिजुआ अंतर्गत बाढ़ क्षेत्र के संविलियन विद्यालय पूजागांव, संविलियन विद्यालय जौहरा, पीएस दाउदपुर सहित आंगनबाड़ी केंद्रों का औचक निरीक्षण कर पठन-पाठन की गुणवत्ता, साफ-सफाई, छात्र-छात्राओं, शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान मुख्य रूप से डीपीआरओ विशाल सिंह, डीपीओ (आईसीडीएस) भारत प्रसाद, बीडीओ महावीर सिंह, बीईओ नागेंद्र चौधरी मौजूद रहे।
सबसे पहले जिलाधिकारी पूजागांव पहुंची, जहां संविलियन विद्यालय पूजागांव परिसर में संचालित आंगनबाड़ी केंद्र का ताला बंद मिला। कड़ी नाराजगी जताकर आंगनबाड़ी कार्यकत्री का मानदेय रोकने के निर्देश दिए। कक्षा तीन के छात्र आकाश से दीवार पर लिखा महीना के नाम पढ़वाए। यूपीएस के प्राइमरी सेक्शन में विद्युत कनेक्शन न होने पर कड़ी नाराजगी जाहिर की। विद्यालय के शिथिल पर्यवेक्षण पर बीईओ नागेंद्र चौधरी को फटकारा और स्पष्टीकरण तलब किया। कक्षा सात में पाया कि पीछे बैठे बच्चों ने किताब ही नहीं निकाली थी। नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिए कि न्यून अधिगम स्तर वाले बच्चों को आगे बैठाएं। निरीक्षण के दौरान दो शिक्षक रवींद्रनाथ, सराम मिलन मिश्र और शिक्षामित्र सीमा तिवारी अनुपस्थित मिली, जिस पर उन्होंने अनुपस्थित कार्मिकों के वेतन रोकने के निर्देश दिए।
निरीक्षण में विद्यालय के शौचालय गंदे मिले और रनिंग वाटर सप्लाई नहीं थी। इसपर नाराजगी जाहिर कर प्रधान को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बीडीओ एक सप्ताह बाद व्यवस्थाओं की पड़ताल करेंगे। यदि फिर भी व्यवस्था ठीक नहीं मिली तो प्रधान के पावर चीज करने की बात कही।
क्लास में पीछे बैठे मिले कमजोर बच्चे, डीएम खफा, शिक्षकों का स्पष्टीकरण तलब
इसके बाद डीएम संविलियन विद्यालय जौहरा पहुंची, बीडीओ को निर्देश दिए कि स्कूल परिसर में राबिश डलवाए। थर्ड की छात्रा जानकी ने जोड़ का सवाल हल किया। इस पर सराहना कर ताली बजवाई। सर्व शिक्षा अभियान के तहत निर्मित यह विद्यालय भवन टपक रहा था। डीएम के पूछने पर बीईओ ने कहा कि मरम्मत के लिए डिमांड भेजूंगा। इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर कर फटकार लगाई।
हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।