डीएम के आदेश के बाद भी स्कूलों ने बदल दिया पाठ्यक्रम: पेरेंट्स आफ आल स्कूल

डीएम के आदेश के बाद भी स्कूलों ने बदल दिया पाठ्यक्रम: पेरेंट्स आफ आल स्कूल
WhatsApp Channel Join Now
डीएम के आदेश के बाद भी स्कूलों ने बदल दिया पाठ्यक्रम: पेरेंट्स आफ आल स्कूल












- मुरादाबाद पेरेंट्स आफ आल स्कूल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल नवागत जिलाधिकारी से मिला

मुरादाबाद, 05 जुलाई (हि.स.)। मुरादाबाद पेरेंट्स आफ आल स्कूल एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को नवागत जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कहा गया कि एसोसिएशन ने बीते वर्ष ज्ञापन देकर पब्लिक सत्र 2024-2025 स्कूलों द्वारा पाठ्यक्रम व पुस्तकें न बदले जाने की मांग की थी। जिसके बाद जिला शुल्क नियामक समिति ने पाठ्यक्रम व पुस्तकें हर साल बदलने पर रोक लगा थी। इस पर निवर्तमान जिलाधिकारी ने आदेश दिया था कि निजी स्कूलों के द्वारा पाठ्यक्रम व पुस्तकों को चेंज नहीं किया जाएगा। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि इसके बावजूद भी इस सत्र में पुस्तकों व सिलेबस परिवर्तित कर दिया गया हैं।

मुरादाबाद पेरेंट्स आफ़ आल स्कूल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी अनुज सिंह से मुलाकात की और कहा कि बीते वर्ष हमने मौजूदा डीएम से शिकायत कर निजी स्कूलों द्वारा प्रत्येक वर्ष पाठ्यक्रम एवं पुस्तक में बदलाव की बात कही थी। जिसे मान लिया गया था। मुरादाबाद में प्राइवेट स्कूलों द्वारा जिलाधिकारी और जिला शुल्क नियामक समिति के निर्णयो का उल्लंघन हो रहा हैं।

इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुज गुप्ता, सचिव अंकित अग्रवाल, राजीव सिंह, मतीन उद्दीन, कुमार राबिन, अतुल गुप्ता, मोहित सिंह , दीपक गुप्ता आदि अभिभावक मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story