जिलाधिकारी ने 16 प्रधानों, छह सचिव व दाे फर्म को जारी किया नोटिस

WhatsApp Channel Join Now
जिलाधिकारी ने 16 प्रधानों, छह सचिव व दाे फर्म को जारी किया नोटिस


लखीमपुर खीरी, 21 अगस्त (हि.स.)। फर्जीवाड़ा से प्रसारित समाचार का संज्ञान लेकर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने नाै जिलास्तरीय अधिकारियों से ब्लॉक धौरहरा की ग्राम पंचायत घुघुरगुट्टाबुजुर्ग, मटनी, अमेठी, केशवापुर खुर्द, रामलोक, शाहपुर, बबुरी, हरदी, डिहुआकंला, परसा, मिर्जापुरवा, महराजनगर, देवीपुरवा, हरसिंहपुर, जंगलवाली, केशवापुर कला तथा बम्हौरी में रिबोर/मरम्मत कराये गए इण्डिया मार्का हैण्डपम्पों की स्थलीय जाँच करायी। जांच में 13 ग्राम पंचायत में धनराशि रिकवरी और तीन ग्राम पंचायत में प्रक्रियात्मक त्रुटियां मिली हैं।

जांच में अफसरों को धनराशि 15 लाख 37 हजार 818 रुपए का अन्तर मिला तथा दाे ही फर्मो (अली कान्ट्रेक्टर एवं अली वारिस कान्ट्रेक्टर) द्वारा पूरे विकास खण्ड में कार्य कराया जाना पाया गया। जिस कारण दोनों फर्मों एवं सम्बन्धित 06 सचिवों को जिला पंचायत राज अधिकारी विशाल सिंह द्वारा और सम्बन्धित 16 प्रधानों को जिला मजिस्ट्रेट द्वारा नोटिस निर्गत कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का अवसर दिया गया है। स्पष्टीकरण प्राप्त होने के उपरांत कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। सभी 16 प्रधान, छह सचिव और काम करने वाली दो फर्मों पर कार्यवाही की तलवार लटक रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story