जेल निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं मानक का रखे ध्यान : जिलाधिकारी

WhatsApp Channel Join Now
जेल निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं मानक का रखे ध्यान : जिलाधिकारी


जेल निर्माण कार्य में गुणवत्ता एवं मानक का रखे ध्यान : जिलाधिकारी


जौनपुर, 28 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने रविवार को निर्माणाधीन नवीन जिला कारागार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कारागार निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि निर्माण कार्य में उपयोग की जाने वाली सामग्री उच्च गुणवत्ता की एवं मानक के अनुरूप होनी चाहिए। उन्होंने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि को लगभग 179 करोड़ रुपये की लागत से बन रहे इस प्रोजेक्ट को समयसीमा के भीतर पूरा कराने के निर्देश दिए। परियोजना के पूर्ण होने से जिला कारागार के संचालन को गति मिलेगी।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यस्थल पर उपस्थित श्रमिकों से संवाद कर उनका कुशलक्षेम जाना तथा श्रम पोर्टल पर पंजीकरण के संबंध में जानकारी ली। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी ने श्रमिकों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर महिला श्रमिकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी एवं शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधि, संबंधित अधिकारी, कर्मचारी एवं श्रमिकगण उपस्थित रहे।------------

हिन्दुस्थान समाचार / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Share this story