बुंदेलों की आराध्य देवी मां मदारान माता मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
बुंदेलों की आराध्य देवी मां मदारान माता मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण


बुंदेलों की आराध्य देवी मां मदारान माता मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण


महोबा, 05 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के महोबा जनपद में जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने सोमवार को बुंदेलों की आराध्य देवी आस्था के प्रतीक आध्यात्मिक पर्यटन केंद्र मदारन माता मंदिर पहुंच कर मां के दर्शन का लाभ लिया और वहां चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया । साथ ही संबंधितों को मानक के अनुसार बेहतर कार्य कराने के निर्देश दिए।

बुंदेलखंड की विंध्य पर्वत श्रृंखला के मध्य जनपद के चरखारी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मां मदारन माता का मंदिर लाखों बुंदेलों की आस्था का केंद्र है। जहां मां के दरबार में माथा टेकने से भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण होतीं हैं। डीएम ने माथा टेक कर माता रानी का आशीर्वाद लिया है और मंदिर परिसर क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्य का जायजा लिया है। डीएम ने संबंधितों को मानकों को ध्यान में रखकर बेहतर कार्य कराने के निर्देश दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र द्विवेदी

Share this story