लोस चुनाव : जिलाधिकारी ने मतगणना की तैयारियों का निरीक्षण किया
मेरठ, 04 मई (हि.स.)। मेरठ समेत आठ सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होने के बाद प्रशासन अब मतगणना की तैयारियों में जुट गया है। शनिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी दीपक मीणा ने मतगणना केंद्र का निरीक्षण करके तैयारियों का जायजा लिया।
जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा शनिवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बने मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया और मतगणना के लिए की जा रही तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने मतगणना केन्द्र पर पीने का पानी, शौचालय, वाहन पार्किंग, प्रकाश व्यवस्था, बैठने की व्यवस्था, हॉल में मतगणना टेबल, एजेंटों के आने-जाने की व्यवस्था, मीडिया सेंटर आदि व्यवस्थाओं को परखा।
जिलाधिकारी ने कहा कि मतगणना के दौरान पुख्ता व्यवस्था होनी चाहिए। इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, अपर जिलाधिकारी प्रशासन बलराम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघवेन्द्र मिश्रा, अपर नगर आयुक्त प्रमोद कुमार, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।