जिलाधिकारी ने किया विकास खण्ड मल्लावां का निरीक्षण
हरदोई, 10 सितंबर (हि.स.)। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने शुक्रवार को विकास खण्ड मल्लावां का निरीक्षण करते हुए विभिन्न पटलों के कार्य को देखा। सबसे पहले उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के पटल को देखा। उन्होंने कुछ आवेदनों में गवाहों के हस्ताक्षर न देखकर कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी के नाम व पदनाम वाली मुहर आवेदन पत्र में लगवाई जाये। उन्होंने कई ग्राम पंचायतों की आवास पत्रावली देखी। व्यवस्थित आवास पत्रावली न मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई। पत्रावली में आवेदन व स्वीकृति पत्र संलग्न नहीं पाया गया।
उन्होंने भूसा क्रय की फाइल देखी। फाइल व्यवस्थित न होने पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी व पटल सहायक को कड़ी फटकार लगायी। वेतन से सम्बंधित रजिस्टर देखे। इसके बाद उन्होंने ऑडिट रजिस्टर देखा। अनुदान रजिस्टर में लेखा अंकन में विसंगति होने पर उन्होंने लेखाकार व खण्ड विकास अधिकारी को फटकार लगायी। लेखाकार को वित्तीय नियमों की सम्पूर्ण जानकारी न होने पर उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी आर के सिंह व लेखाकार सुशील कुमार को कड़ी फटकार लगायी। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।