उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने नुमाइश मैदान का किया निरीक्षण

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश दिवस आयोजन को लेकर जिलाधिकारी ने नुमाइश मैदान का किया निरीक्षण


औरैया, 20 जनवरी (हि. स.)। उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 24 जनवरी को नुमाइश मैदान में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने मंगलवार काे नुमाइश मैदान का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित विभागों को जिम्मेदारी निर्धारित करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने स्टाॅल समय से लगवाना सुनिश्चित करें। इसके लिए पूर्व में ही विभागीय उत्पादों का चयन कर कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से कार्य आवंटित किया जाए।

जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए मंच, प्रकाश, ध्वनि एवं अन्य व्यवस्थाओं को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी स्वयं स्थल का भ्रमण कर कार्ययोजना तैयार करें, ताकि आयोजन में किसी प्रकार की अव्यवस्था न रहे।

उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देशित किया कि कार्यक्रम स्थल पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था कराई जाए। आगंतुकों के लिए स्वच्छ पेयजल एवं शौचालय की पर्याप्त व्यवस्था हाेनी चाहिए। इसके साथ ही नुमाइश मैदान का समतलीकरण कराए जाने के निर्देश भी दिए गए, जिससे स्टाॅल लगाने में किसी प्रकार की समस्या उत्पन्न न हो।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन भव्य, सुव्यवस्थित एवं जनसहभागिता के साथ संपन्न कराया जाए। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी संत कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग अमर सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार

Share this story