डीएम ने किया वीर नारियों व सैनिकों को सम्मानित

WhatsApp Channel Join Now
डीएम ने किया वीर नारियों व सैनिकों को सम्मानित


फर्रुखाबाद, 14 जनवरी (हि.स.)। जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को जिलाधिकारी आवास कैंप कार्यालय में 10वां वेटरन्स डे गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक, वीरांगनाएं एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।

इस अवसर पर देश की रक्षा में सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीद सैनिकों की पत्नियों (वीरांगनाओं) एवं वीरता पुरस्कार प्राप्त पूर्व सैनिकों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में शहीद गार्ड्समैन हीरालाल की पत्नी दयारानी, शहीद हवलदार जगदीश सिंह की पत्नी बिट्टा देवी, शहीद सिपाही सुखपाल सिंह की पत्नी सुशीला देवी, शहीद सिपाही छविनाथ सिंह की पत्नी रिंकी देवी सहित सेना मेडल प्राप्त सूबेदार सुखपाल सिंह एवं नायक अनुप सिंह शामिल रहे।

जिलाधिकारी अशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि पूर्व सैनिक और शहीद परिवार राष्ट्र की अमूल्य धरोहर हैं, जिनके त्याग और समर्पण को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।

हिन्दुस्थान समाचार / Chandrapal Singh Sengar

Share this story