विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण मिड डे मील मिले

WhatsApp Channel Join Now
विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण मिड डे मील मिले


विद्यालयों में बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण मिड डे मील मिले


सीतापुर, 24 दिसंबर (हि.स.)।

जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बुधवार शाम को बेसिक शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विद्यालयों में निर्धारित एसओपी के अनुसार शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन सुनिश्चित करने, अभिलेख अद्यतन रखने और बच्चों को स्वच्छ आदतों के प्रति प्रेरित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यालयों में स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित हो, गुणवत्तापूर्ण मिड-डे मील प्रदान किया जाए, और नियमित निरीक्षण द्वारा अध्यापन कार्य संदर्शिका के अनुसार संचालित हो।

जिलाधिकारी ने निर्माणाधीन कार्यों की गुणवत्ता और समय पर पूर्णता सुनिश्चित करने, प्रत्येक बच्चे को निपुण विद्यार्थी, प्रत्येक विद्यालय को निपुण विद्यालय, ब्लॉक को निपुण ब्लॉक और जनपद को निपुण जनपद बनाने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देश दिए कि नामांकन के अनुपात में शत-प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति, प्रतिदिन निर्धारित यूनिफॉर्म में आने की निगरानी, और विद्यालय प्रबंध समिति एवं अभिभावकों की बैठक नियमित रूप से कराई जाए।

इसके अलावा, कंपोजिट ग्रांट, स्पोर्ट्स और टीएलएम मदों में प्राप्त एवं व्यय की धनराशि का विवरण दीवार पर प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण का कार्य समय पर पूर्ण करने और सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को मुख्यालय पर रहकर काम सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले शिक्षक एवं कर्मचारियों सुशीला पाण्डेय, लता सोनी, परितोष शुक्ला, श्वेता तिवारी, राजेश तिवारी, माधवी चतुर्वेदी, सुनील यादव, शिखा श्रीवास्तव, श्रद्धा श्रीवास्तव, रश्मि पटेल, राम देवी मिश्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 सुरेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी मनोज कुमार राव सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य 28 फरवरी 2026 तक पूर्ण हों और सभी धनराशियों का नियमानुसार समय पर व्यय सुनिश्चित किया जाए।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

Share this story