प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत बांटे गए 50 गैस कनेक्शन
बिजनौर, 31 अक्टूबर ( हि.सं.)। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत जिले में तृतीय चरण का शुभारंभ कर 50 गैस कनेक्शन मुफ्त में वितरित किए।
उन्होंने इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना है। गरीब परिवारों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए योजना की शुरुआत हुई थी। उन्होंने अधिकारियों निर्देशित करते हुए कहा कि जो परिवार छूट गए हैं, उन्हें इस योजना का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। जो भी परिवार छूटे हैं, हमें इस योजना को उन तक पहुंचना है।
हिन्दुस्थान समाचार/ नरेन्द्र/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।