जिलाधिकारी ने खाद की दुकानों व सोसाइटियों पर कराई ताबड़तोड़ छापेमारी
बदायूं, 01 दिसम्बर(हि.स.)। जिलाधिकारी मनोज कुमार के निर्देश पर शुक्रवार को जिले के सभी एसडीएमओ ने खाद की दुकानों व सोसाइटियों पर सघन अभियान चलाकर एक साथ ताबड़तोड़ छापेमारी की। जिससे कृषकों को खाद मिलने में कोई समस्या पैदा न हो।
डीएम मनोज कुमार के संज्ञान में आया था कि किसानों को खाद मिलने में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, जिससे फसल की बुवाई में दिक्कत हो रही है और मूल्य से अधिक पर कहीं-कहीं खाद बेचा जा रहा है। इसी को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने ओवर रेट बिक्री पर तत्काल विराम लगाने और खाद न मिलने की समस्या का निदान कराने के लिए सभी एसडीएमओ से छापेमार कार्रवाई कराई।
सहसवान में स्थित रजत कृषि सेवा केंद्र एवं एवं शिमला बीज भंडार खाद की दुकानों का एसडीएम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय रजत कृषि सेवा केंद्र पर कृषक नरेश पुत्र बाबूराम निवासी नगला बरन उपस्थित मिले। उन्होंने बताया कि उन्हें एक कट्टा डीएपी एवं 20 किलो खुली डीएपी लेनी है क्योंकि उनका रकवा कुछ ज्यादा है उनके द्वारा दुकानदार को 1500 रुपये दिए गए हैं। दुकान स्वामी के द्वारा 1350 रुपये प्रति बोरी मूल्य बताया है एवं शिमला बीज भंडार पर मिले कृषक जगदीश पुत्र सोहनलाल निवासी आनंदीपुर ने बताया कि दुकान स्वामी द्वारा उन्हें 1350 रुपये का डीएपी का एक कट्टा बताया है। इस प्रकार औचक निरीक्षण में दोनों दुकानों पर डीएपी निर्धारित दर पर विक्रय किया जाना पाया गया। इसके अलावा एसडीएम सदर, एसडीएम बिल्सी एसडीएम बिसौली और एसडीएम दातागंज में भी छापेमार कार्रवाई की।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद सिंह
/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।