मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर खराब प्रगति पर जिलाधिकारी नाराज, अधिकारी सुधारे रैंक वरना होगी कार्रवाई
- कर-करेत्तर, राजस्व वसूली एवं मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के प्रगति की समीक्षा
मीरजापुर, 18 दिसम्बर (हि.स.)। आबकारी, स्टाम्प, वाणिज्य कर, परिवहन एवं विद्युत मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर कम प्रगति पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने नाराजगी जताई। साथ ही संबंधित अधिकारियों को अगले माह रैंक में सुधार लाने का निर्देश दिया। रैंक खराब पाने वाले विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की भी चेतावनी दी। दरअसल, जिलाधिकारी सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में कर-करेत्तर, राजस्व वसूली एवं मुख्यमंत्री डैशबोर्ड के प्रगति की समीक्षा कर रही थीं।
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर रैंक खराब होने पर जिलाधिकारी ने आबकारी, स्टाम्प, वाणिज्य कर, परिवहन एवं विद्युत के अधिकारियों पर नाराजगी जताई। वाणिज्य, स्टाम्प व परिवहन में लक्ष्य के अनुरूप प्रगति लाने का निर्देश देते हुए कहा कि खनिज विभाग, एआरटीओ गाड़ियों के प्रवर्तन कार्य के दौरान वाणिज्य कर विभाग के अधिकारियों को भी जानकारी दें। संयुक्त रूप से प्रवर्तन कार्य चलाते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करें। विद्युत विभाग को आरसी मिलान कराने का निर्देश देते हुए कहा कि अभियान चलाकर बकाएदारो को नोटिस दें और बकाया बिल वसूली कराएं। जिलाधिकारी ने धारा 34, 24 व धारा 80 में तीन से पांच वर्ष तक लंबित मुकदमों को प्राथमिकता पर निस्तारण करने का निर्देश सभी उप जिलाधिकारी व तहसीलदारों को दिया।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व शिवप्रताप शुक्ल व मुख्य राजस्व अधिकारी सत्य प्रकाश सिंह को निर्देशित किया कि वे अपने स्तर से तहसीलवार लंबित मुकदमों की साप्ताहिक समीक्षा करें। बैठक में खनन, वादों का निस्तारण, राजस्व वसूली, सिंचाई, मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर प्राप्त श्रेणीवार समीक्षा के उपरांत अगले माह मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया। कहा कि रैंक खराब होने वाले विभागों के अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।