डीएम-एसपी ने नगर में निकाली तिरंगा यात्रा, पुलिसकर्मी और कर्मचारी बने हिस्सा

WhatsApp Channel Join Now
डीएम-एसपी ने नगर में निकाली तिरंगा यात्रा, पुलिसकर्मी और कर्मचारी बने हिस्सा


जालौन, 13 अगस्त (हि.स.)। उरई नगर में 78वें स्वतंत्रता दिवस को लेकर हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा यात्रा निकाली गई। डीएम राजेश कुमार और एसपी दुर्गेश कुमार के साथ पुलिसकर्मी व प्रशासन के अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए। तिरंगा यात्रा में राष्ट्रभक्ति के गीत व नारों का उदघोष हुआ। यह तिंरगा यात्रा पुलिस लाइन से टाउन हॉल तक निकाली गई।

हर घर तिंरगा अभियान के तहत विशाल तिंरगा यात्रा डीएम राजेश कुमार के नेतृत्व में निकाली गई। डीएम ने पुलिस लाइन में हरी झंडी दिखाकर तिंरगा यात्रा को रवाना किया। पुलिस लाइन, जिला परिषद, आंबेडकर चौराह, शहीद भगत सिंह चौराह से होते हुए टाउन हॉल पर जाकर तिंरगा यात्रा समाप्त हुई। यात्रा की समाप्ति पर डीएम ने कहा कि हर घर तिंरगा अभियान के तहत घर, कार्यालयों के साथ सभी संस्थानों, प्रतिष्ठानों पर तिंरगा फहराया गया। इस तिंरगा यात्रा में कर्मचारी, आगनवाड़ी, पुलिसकर्मी, एनसीसी कैडेट्स और तमाम कर्मियों ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story