डीएम की सख्ती : लापरवाही पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री,एएनएम पर कार्यवाही

WhatsApp Channel Join Now
डीएम की सख्ती : लापरवाही पर आंगनवाड़ी कार्यकत्री,एएनएम पर कार्यवाही


सीतापुर, 31 दिसम्बर (हि.स.)। जनपद में मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाओं की हकीकत पर जिलाधिकारी डा0 राजागणपति आर0 की सख्त कार्रवाई ने स्वास्थ्य व बाल विकास महकमे में हड़कम्प मचा दिया है। बुधवार को खैराबाद विकास खण्ड के ग्राम पकरिया में आयोजित वीएचएसएनडी सत्र के औचक निरीक्षण में बड़ी लापरवाही उजागर होने पर डीएम ने मौके पर ही दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश जारी कर दिए।

निरीक्षण के दौरान पाया गया कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री सुमन द्वारा वीएचएसएनडी सत्र में आवश्यक उपकरण उपलब्ध नहीं कराए गए थे और अभिलेखों का रख-रखाव भी बेहद खराब स्थिति में था। इस गंभीर लापरवाही पर जिलाधिकारी ने सुमन के विरुद्ध तत्काल स्पष्टीकरण जारी करने के आदेश दिए। वहीं एएनएम नीलम देवी द्वारा कार्यों में रुचि न लेने, लापरवाही बरतने तथा नियमित निरीक्षण न करने को बेहद गंभीर मानते हुए जिलाधिकारी ने नोटिस जारी कर उनका 07 दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए।

इतना ही नहीं, सीडीपीओ शिवानी द्वारा पर्यवेक्षण में लापरवाही बरतने पर उनके विरुद्ध अनुशासनिक कार्यवाही के आदेश भी जिलाधिकारी ने मौके पर ही दे दिए।

डीएम डा0 राजागणपति आर0 ने दो टूक शब्दों में कहा कि मातृ-शिशु स्वास्थ्य से जुड़ी योजनाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। भविष्य में इस तरह की गड़बड़ी मिलने पर और भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma

Share this story