जिला न्यायाधीश, डीएम-एसएसपी ने जिला कारागार का निरीक्षण किया
मेरठ, 29 मार्च (हि.स.)। जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन, जिलाधिकारी दीपक मीणा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण ने शुक्रवार को जिला कारागार, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर व सुरजकुंड बाल गृह का संयुक्त निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए गए।
जिला कारागार में जिला न्यायाधीश रजत सिंह जैन एवं जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा भोजनालय, चिकित्सालय आदि का निरीक्षण कर जेल अधीक्षक को दिशा-निर्देश दिए। राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह में किशोरों से परिजनों की मुलाकात, बायोमैट्रिक उपस्थिति आदि का निरीक्षण करके अधीक्षक को जरूरी निर्देश दिए गए। सुरजकुंड स्थित राजकीय बाल गृह बच्चों के लिए शिक्षण सामग्री की व्यवस्था करने को कहा गया।
इस अवसर पर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरिराम, जेल अधीक्षक जिला कारागार शशिकांत मिश्र, राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर, सुरजकुंड बाल गृह का स्टाफ, संबंधित अधिकारी व कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।